Vasai killa ,Bassein fort, Bacaim fort, वसई चा भव्य किल्ला, mumbai. Maharashtra
ये वसई का किल्ला सुरवीर महाराजा चीमाजी अप्पा की बहादुरी का भव्य इतिहास सुनाता है,उनका पूरा नाम चीमाजी /चिमणाजि बालाजी भट्ट था, वे बाजीराव पेशवा के छोटे भाई थे, उनका जन्म 1707 मे हुवा था ओर 1740 मे वीरगति को प्राप्त हुए थे, उत्तर कोंकण के प्रमुख टापूओ मे मुंबई बेट के सोरक्षण के लिए कई किल्ले बनाये गये थे उनमें वसई किल्ला प्रमुख था, भोगोलिक दृष्टि मे वसई किल्ला भारी महत्वपूर्ण था यहा से सभी तरफ नज़र रख सकते थे इसी कारण इस किल्ले को पूर्तिगलीओ के शासन से जीत ना था यह काम महाराजा चिमणाजि अप्पा ने 1737 से 1739 तक बहादुरी से, कान्हाजी आग्रे के पुत्र ओर मराठा सरदारों के एकतरित कर के वसई किल्ले को घेराव किया ओर अंत मे पूर्तिगलीओ हार स्वीकार कर लिया. इस तरह 1736 मे जंजीरा के शिद्दी ओ पराजित किया था, इस किल्ले मे शिव मंदिर ओर वजरेश्वरी माता का मंदिर है, ये सुरवीर चीमाजी अप्पा की वीर गाथा है जो आप यहां महसूस कर सकते हैं, यह किल्ला वसई तालुका में पालघर डिस्ट्रिक्ट में मुंबई में महाराष्ट्र मे आया है, यहां ट्रेन ओर रोड से अपने वेहीकल से आ सकते हैं रोड से अहमदाबाद हाय वे के वसई फाटा से वसई वेस्ट, स्टेशन से 6 km दूरी पर है, स्टेशन से बस में 1/2 घंटे मे पहुंच जाते हैं, किराया 15/- है ओर बस डेपो से शेयर रिक्सा pp 35/- लेते हैं ओर 15/20 मिनट मे पहुंच जाते हैं, वेस्टर्न रेल्वे दादर से वसई रोड का 1 घंटे का सफ़र है किराया 20/- है पूरी दुनिया में इतना सस्ता किराया नहीं है, वेस्टर्न रेल्वे के चर्चगेट दादर बोरीवली दहणु स्टेशन से वसई रोड पहुंच सकते है ओर सेंट्रल रेल्वे के सीएसटी दादर घाटकोपर ठाणे कल्याण से दादर पहुंच कर ट्रेन बदली करके वेस्टर्न दादर मे पहुंच कर विरार या वसई ट्रेन से आसानी से वसई रोड पहुंच जाते हैं, यह ऐतिहासिक किल्ले कि पिकनिक के लिए पूरा दिन चाहिये, बाजू में सुरुचि बीच भी है, खाना पानी, टोपी, कैमरा, मोबाइल साथ सुविधा के लिए रखे, दुपहर को धूप रहेती है, शनि रवि भीड़ रहेती है, बारिश के दिनों में प्रकृति खिली हुई रहेती है इसका आनंद लेना ना भूलें, कपल के लिए जन्नत है यहां शांत एकांत मिल जाता है, फोटोग्राफ के ओर प्री वेडिंग के लिए ज़न्नत है, कमेरा मोबाइल की बेटरी फूल चार्ज करले, आप का दिन शुभ रहे मस्त रहे .
मेरे वीडियो को लाइक शेयर ओर subscribe कमेंट करने न भूलें .
धन्यवाद .