अयोध्या मणि पर्वत निकट दो दिनी भव्य उर्स का हुवा आयोजन
अयोध्या के पैगम्बर शीष से मांगी गई अमन चैन की मुराद
यहां के दो दिवसीय सालाना उर्स पर उमड़ी अकीदतमंदों व हजारो हजरत की भारी भीड़
फ़ोटो वासुदेव यादव अयोध्या। राम नगरी अयोध्या जर मणि पर्वत रोड स्थित पैगम्बर शीष अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स मंगलवार को अक़ीदतो-एहेतराम के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर बाद नमाज ए फज्र कुरान ख्वानी, ग़ुस्ल मज़ार शरीफ, चादर पोशी के बाद साहबे सज्जादा सैय्यद मौलाना मोहम्मद आसिफ फिरदोसी द्वारा मुल्क में अमनो सुकून के लिए विशेष तौर पर दुआ मांगी। यहां पर मणि पर्वत रोड स्थित हजरत शीष अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय उर्स का आगाज़ सोमवार को हुआ था। दरगाह के प्रबंधक सैय्यद हेलाल अहमद ने बताया कि उर्स के दूसरे और अंतिम दिन यानी कि मंगलवार को शाम बाद नमाज़ ईशा जश्ने ईद मिलादुन्नबी व नातिया मुशायरा का प्रोग्राम होगा जो पूरी रात चलेगा, जिसमें आसपास के जनपदों के अलावा मुल्क के कई प्रांतों से आए उल्माए केराम व नात ख्वां हज़रात शिरकत करेंगे। दिन में आयोजित हुए जलसे को खेताब फरमाते हुए सज्जादानशी सैय्यद मोहम्मद आसिफ फिरदौसी ने कहा कि ये हमारी खुश नसीबी है कि हमारे शहर में अल्लाह के पैगम्बर मौजूद हैं हमें चाहिए कि हम उनके करीब रहें और उनसे फैज़ हासिल करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंक का नाम नहीं जो लोग ऐसा करते हैं वो लोग इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं। अल्लाह हमारे शहर व मुल्क को अपने अमान में रक्खे और एक दूसरे के लिए दिलों मे मोहब्बत पैदा करे। इस मौके पर मौलाना ताहिर लखनवी, मोहम्मद आकिब बरकाती, मौलाना सैय्यद मोहम्मद गौस, अंसार अहमद, मौलाना मुश्ताक़ अहमद, नन्हें मियां, अब्दुल क़ादिर,मोहम्मद शाहिद, कासिफ शेख चौधरी सैय्यद वकार बब्बू हाशमी,नफीस रज़ा,मो अली फैजी लईक रजा सैफ रज़ा के आलावा बड़ी संख्या में अकीदतमंद लोग मौजूद रहे।